कम्प्यूटर-लैपटॉप का प्रयोग:-
कम्प्यूटर का प्रयोग करते समय सबसे पहले यूपीएस या बोर्ड का स्विच चालू करें। इसके बाद कम्प्यूटर का स्विच चालू करें और विन्डोज पूर्ण रूप से लोड होने तक प्रतीक्षा करैं।
इसी प्रकार कम्प्यूटर को बन्द करते समय सबसे पहले स्टार्ट(start) आइकॅान पर क्लिक करें फिर शटडाउन(shut down) पर क्लिक कर दें। यदि अब भी बन्द न हो तो फोर्स शटडाउन(Force shutdown) पर,फिर यस्(Yes)पर क्लिक कर दें।
यदि आप नियमानुसार कम्प्यूटर चालू या बन्द नहीं करते हैं तो विन्डोज में त्रुटि(windows error) आने की सम्भावना रहती है।
No comments:
Post a Comment