18 February 2013

भू-सम्पत्तियों (खसरा-खतौनी) का सत्यापन ऑनलाइन- राजस्थान



अब राजस्थान के मूल निवासी अपनी भू-सम्पत्तियों (खसरा-खतौनी) का सत्यापन ऑनलाइन कर सकते हैं।
 नीचे दिए गए लिंक पर जाकर, नक्शे में अपने जिला पर क्लिक करें। अब क्रमशः अपने तहसील तथा ग्राम सभा चुनकर,ग्राम सभा के नाम पर क्लिक करें, फिर खतौनी संख्या अथवा नाम से खोजें और प्रिन्ट निकालें।

 भू-सम्पत्तियों (खसरा-खतौनी) का सत्यापन ऑनलाइन यहाँ नीचे कर सकते हैं।
http://bharat.gov.in/outerwin.php?id=http://apnakhata.raj.nic.in/

No comments:

Hindi Web Gyan