18 February 2013

इन्टरनेट कैसे देखें ?- वेब-ब्राउजर का प्रयोग:



इन्टरनेट क्या है?
इन्टरनेट, एक दूसरे से जुड़े कम्प्यूटरों का एक विश्व-व्यापी नेटवर्क या व्यवस्था है। इसमे कई देशों के संगठनो, विश्वविद्यालयो, आदि के सरकारी और निजी कम्प्यूटर जुड़े हुए है। इन्टरनेट से जुड़े हुए कम्प्यूटर आपस मे इन्टरनेट प्रोटोकॉल के जरिए सूचना का आदान-प्रदान करते है। इसी लिए इन्टरनेट को वर्ल्ड वाइड वेब(www.) कहते हैं।
इन्टरनेट कैसे देखें?
इन्टरनेट देखने के लिए हमारे पास वेब-ब्राउजर होना चाहिए।  वेब-ब्राउजर एक प्रकार का सॉफ्टवेयर होता है, जो विश्वव्यापी वेब या स्थानीय सर्वर पर उपलब्ध लेख, छवियों, चल-छित्रों, संगीत और अन्य जानकारियों इत्यादि को देखने तथा अन्य इन्टरनेट सुविधाओं के प्रयोग करने में प्रयुक्त होता है। कंप्यूटरों पर प्रयोग होने वाले कुछ मुख्य वेब ब्राउजर हैं- इन्टरनेट एक्स्प्लोररमोजिला फ़ायरफ़ॉक्स,सफारीऑपेरा और गूगल क्रोमइसमें गूगल क्रोम सबसे तेज चलता है। आप अपने कम्प्यूटर में कई  वेब-ब्राउजर इन्स्टॉल कर सकते हैं।
 अपने कम्प्यूटर के  वेब-ब्राउजर पर डबल क्लिक(एक सेकेंड में दो बार क्लिक) करके वेब-ब्राउजर खोलें फिर ऊपर दिए गए बॉक्स में वेबसाइट का पता(URL) टाइप करें और "Enter" बटन दबाएँ। कुछ ही सेकेंड में  वेबसाइट  खुल जाएगी।

No comments:

Hindi Web Gyan