18 February 2013

उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा सत्र 2013 के लिए आवेदन पत्र


(केवल इन्टरनेट एक्सप्लोरर-7 या उच्च वर्जन का प्रयोग करें)

 उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा सत्र 2013 के लिए आवेदन पत्र-
24 अप्रैल 2013 को होने वाली संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के लिएआवेदन पत्र 10 फरवरी से भरे जाएंगे। आनलाइन प्रवेश परीक्षा फार्म के आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च तय की गई है। इसके लिए आवेदन शुल्क 12 मार्च तक इलाहाबाद बैंक की किसी भी सीबीएस शाखा में जमा किया जा सकता है।
 फार्म के प्रिंट आउट और ई-चालान विश्वविद्यालय प्रति के साथ अभ्यर्थी भरे हुए आवेदन पत्र को स्पीड पोस्ट या रजिस्ट्री द्वारा 13 मार्च तक समन्वयक, संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2013, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि गोरखपुर -273009 के पते पर भेजें।
 परीक्षा शुल्क सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 900/-रुपये तथा अनुसूचित जाति व जनजाति संवर्ग के लिए 500/- रुपये (डाक व्यय+बैंक प्रभार सहित) निर्धारित है।
www.upbed.nic.in
http://www.upbed2013.in/ApplProc.html
http://www.upbed.nic.in/Default1.aspx

No comments:

Hindi Web Gyan