18 February 2013

नोकिया मोबाइल से कम्पूटर पर इन्टरनेट कैसे जोड़ें?



नोकिया मोबाइल से कम्पूटर पर इन्टरनेट निम्न प्रकार से जोड़ें-
1-नोकिया मोबाइल को ब्लूटुथ या यूएसबी(USB) डाटा केबल से कम्पूटर से जोड़ें।
अधिक जाने
2-पीसी सुईट(pc suite) आईकॉन पर क्लिक करें।
3-"connect to the internet" आईकॉन पर क्लिक करें।
4-"configure"  आईकॉन पर क्लिक करें।
5-दाँए तीर पर क्लिक करें।
6-सूची से अपना नेटवर्क आपरेटर चुनकर सही के निशान(finish) पर क्लिक करें।
7-अब "connect" पर क्लिक करें। आपका कम्पूटर इन्टरनेट से जुड़ जायेगा।

(यदि आपका कम्पूटर इन्टरनेट से न जुड़े तो दो-तीन बार  "connect" पर क्लिक करें। यदि अब भी आपका कम्पूटर इन्टरनेट से न जुड़े तो पाँचवें चरण के बाद निम्न प्रकार जोड़ें )
6-"configure the connection manually" का चयन करें तथा दाँए तीर पर क्लिक करें।
7-"Access point" के कॉलम में Access point का नाम जैसे- bsnlnet, airtelgprs.com आदि लिखें और सही के निशान(finish) पर क्लिक करें।
8-अब "connect" पर क्लिक करें। आपका कम्पूटर इन्टरनेट से जुड़ जायेगा।

No comments:

Hindi Web Gyan