21 February 2013

मोबाइल में इन्टरनेट देखें


 अपने मोबाइल में इन्टरनेट देखने के लिए पहले नेटवर्क से जीपीआरएस सेटिंग्स प्राप्त करें। नेटवर्क से जीपीआरएस सेटिंग्स प्राप्त न होने पर आप मैन्युअल रूप से भी अपने मोबाइल पर जीपीआरएस सेटिंग्स कर सकते हैं
नेटवर्क से जीपीआरएस सेटिंग्स प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें 
नेटवर्क से जीपीआरएस सेटिंग्स प्राप्त होने के बाद उसे सेव(save) करके एक्टिवेट कर दें।
अब आप अपने मोबाइल में 'Internet' या 'Web' आईकान पर क्लिक करें और ब्राउजर खोलें और ऊपर अपनी वेबसाइट का पता जैसे- www.google.com टाइप करें फिर 'OK' दबाएं। कुछ सेकेडं में आपकी खुल जाएगी।  मोबाइल में इन्टरनेट देखने के लिए opera mini या uc browser का प्रयोग करना ठीक रहता है।

No comments:

Hindi Web Gyan