कम्प्यूटर-लैपटॉप को मोबाइल से कनेक्ट करने के लिए पहले अपने कम्प्यूटर-लैपटॉप में आवश्यक पीसी सुइट (PC Suite) जैसे-नोकिया मोबाइल के लिए Nokia pc suite या ovi suite इन्स्टाल करें फिर डाटा केबल या ब्लूटुथ की सहायता से कनेक्ट करें।
1-USB data cable से-
सबसे पहले डाटा केबल को मोबाइल से जोड़े फिर केबल के दूसरे सिरे को कम्प्यूटर-लैपटॉप के यू.एस.बी.पोर्ट से जोड़कर मोबाइल के कनेक्टीवीटी सेटिंग में pc suite का चयन करें।
2-Bluetooth से-
सबसे पहले मोबाइल और कम्प्यूटर-लैपटॉप का ब्लूटुथ ऑन करें(कम्प्यूटर-लैपटॉप में ऑन करने के लिए Fn+F3 दबायें) फिर मोबाइल के ब्लूटुथ सेटिंग में search new device पर क्लिक करें। सर्च पूरा हो जाने पर connect पर क्लिक करें तथा कम्प्यूटर-लैपटॉप में पासकोड भरकर ok करें।अब मोबाइल में भी वही पासकोड भरें तथा ok कर दें। अब आपका कम्प्यूटर-लैपटॉप, मोबाइल से कनेक्ट हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment