Showing posts with label मोबाइल. Show all posts
Showing posts with label मोबाइल. Show all posts

21 February 2013

बीएसएनएल का पीयूके कोड कैसे प्राप्त करें?

बीएसएनएल का पीयूके कोड:-
बीएसएनएल का पीयूके कोड (PUK) प्राप्त करने के लिए मैसेज बॅाक्स में टाइप करें-
                      PUK><19अंक का सिम  नम्बर
इसे 52765 पर भेज दें।

Download Internet Setting GPRS Setting for Mobile device

  इन्टरनेट उपयोग करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में GPRS की सेटिंग मंगवा कर उसे सेव करें। 

इन्टरनेट सेटिंग पाने के लिए इस प्रकार SMS करें।

1-BSNL-
 बीएसएनएल की GPRS की सेटिंग के लिए मोबाइल का नाम और मॉडल नम्बर(जैसे-NOKIA 2700) लिखकर 58355 पर भेज दें। प्राप्त सेटिंग को सेव करें।

2-Airtel-
  एयरटेल की GPRS की सेटिंग के लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में MO लिखकर 543210 पर भेज दें। प्राप्त सेटिंग को सेव करें।

3-idea-
  आइडिया की GPRS की सेटिंग के लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में SET लिखकर 54671 पर भेज दें। प्राप्त सेटिंग को सेव करें।

4-uninor-
  यूनिनॉर की GPRS की सेटिंग के लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में ALL लिखकर 58355 पर भेज दें। प्राप्त सेटिंग को सेव करें।

5-Vodafone-
  वोडाफोन की GPRS की सेटिंग के लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में VL लिखकर 52586 पर भेज दें। प्राप्त सेटिंग को सेव करें।

6-Tata Docomo-
  टाटा डोकोमो की GPRS की सेटिंग के लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में INTERNET लिखकर 52270 अथवा 52272 पर भेज दें। प्राप्त सेटिंग को सेव करें।

अपने मोबाइल फोन का आई.डी. संख्या जाने!

Know your mobile serial number (IMEI Number)
अपने मोबाइल फोन का आई.डी. संख्या जानने के लिए अपने मोबाइल फोन से *#06# डायल करें। आपका आई.डी. संख्या मोबाइल फोन के स्क्रीन पर आ जाएगा। 

अपने मोबाइल फोन से इसे भी डायल करके देखें-
  *#0000#    तथा     *#92702689#

मोबाइल में इन्टरनेट देखें


 अपने मोबाइल में इन्टरनेट देखने के लिए पहले नेटवर्क से जीपीआरएस सेटिंग्स प्राप्त करें। नेटवर्क से जीपीआरएस सेटिंग्स प्राप्त न होने पर आप मैन्युअल रूप से भी अपने मोबाइल पर जीपीआरएस सेटिंग्स कर सकते हैं
नेटवर्क से जीपीआरएस सेटिंग्स प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें 
नेटवर्क से जीपीआरएस सेटिंग्स प्राप्त होने के बाद उसे सेव(save) करके एक्टिवेट कर दें।
अब आप अपने मोबाइल में 'Internet' या 'Web' आईकान पर क्लिक करें और ब्राउजर खोलें और ऊपर अपनी वेबसाइट का पता जैसे- www.google.com टाइप करें फिर 'OK' दबाएं। कुछ सेकेडं में आपकी खुल जाएगी।  मोबाइल में इन्टरनेट देखने के लिए opera mini या uc browser का प्रयोग करना ठीक रहता है।

टाटा डोकोमो (Tata Docomo) इन्टरनेट उपयोग करते समय सावधान रहें

 टाटा डोकोमो (Tata Docomo) इन्टरनेट के उपयोगकर्ता इसका उपयोग करते समय सावधान रहें, वरना आप के मोबाइल का बैलेंस शून्य हो जाएगा और आपका नेट पैक रहते हुए भी  इन्टरनेट बन्द हो जाएगा।
  टाटा डोकोमो का नेट पैक www.vuclip.com तथा  http://m.vuclip.com पर कार्य नहीं करता है। उस समय आप के मोबाइल का बैलेंस कटना शुरू हो जाता है। अतः आप उपरोक्त दोनों लिंको पर जाने से बचें।
  मोबाइल में इन्टरनेट देखते समय इससे सुरक्षा का कोई उपाय नहीं है ,लेकिन कम्प्यूटर या लैपटॉप पर इन्टरनेट देखते समय इससे सुरक्षा का एक उपाय है। इसकी चर्चा हम आगे करेंगे।

Hindi Web Gyan