21 February 2013

बी.बी.सी. हिन्दी समाचार अपने कम्प्यूटर पर सुनें

Listen BBC Hindi News Bulletins On Your Computer
बी.बी.सी. हिन्दी समाचार अपने कम्प्यूटर पर सुनने के लिए आप के कम्प्यूटर में विन्डोज मीडिया प्लेयर या रीयल प्लेयर होना चाहिए  ।  आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके बी.बी.सी. हिन्दी समाचार अपने कम्प्यूटर पर सुनें।

बी.बी.सी. हिन्दी समाचार
बी.बी.सी.-नमस्कार
बी.बी.सी.-दिनभर

अपने क्षेत्र का प्रादेशिक समाचार अपने कम्प्यूटर पर सुनें

Listen Your State News Bulletins On Your Computer/Laptop from Regional Stations
अपने क्षेत्र का प्रादेशिक समाचार अपने कम्प्यूटर पर सुनने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें फिर अपने प्रदेश की राजधानी के कॉलम में भाषा और समय के अनुसार 'player' पर क्लिक करें और समाचार सुनें। यह गूगल क्रोम पर अच्छा कार्य करता है।

प्रादेशिक समाचार सुनें

मौसम समाचार - अपने क्षेत्र या जिले के मौसम की जानकारी प्राप्त करें

Weather News - Know current weather news from yuor local area.
  अपने क्षेत्र या जिले का ताजा मौसम का हाल जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। "मौसम" सर्च बॉक्स में अपने जिले का नाम लिखें और "जायें" पर क्लिक करें। अब आप "उपग्रह" पर क्लिक करके उपग्रह से प्राप्त ताजा मौसम का चित्र देख सकते हैं। इसी प्रकार "वर्षा" तथा "बादल" पर क्लिक करके मौसम का पूर्वानुमान कर सकते हैं। आप "स्थानीय मौसम" पर क्लिक करके वर्तमान तापमान, हवा गति तथा दिशा, वायु दाब की जानकारी कर सकते हैं।

Foreca Weather

आकाशवाणी समाचार अपने कम्प्यूटर पर पढ़ें

Read National News Bulletins On Your Computer/Laptop.
आकाशवाणी समाचार अपने कम्प्यूटर पर पढ़ने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और सुबह,दोपहर या सायंकाल का समाचार बाँयी ओर सूची पर क्लिक करके पढ़े । यह गूगल क्रोम पर अच्छा कार्य करता है।

आकाशवाणी समाचार पढ़ें

अपने क्षेत्र का प्रादेशिक समाचार अपने कम्प्यूटर पर पढ़े

Read Your State News Bulletins On Your Computer/Laptop from Regional Stations
अपने क्षेत्र का प्रादेशिक समाचार अपने कम्प्यूटर पर पढ़ने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें फिर अपने प्रदेश की राजधानी के कॉलम में भाषा और समय के अनुसार क्लिक करें और समाचार पढ़े । यह गूगल क्रोम पर अच्छा कार्य करता है।

प्रादेशिक समाचार पढ़ें

आकाशवाणी समाचार अपने कम्प्यूटर पर सुनें

Listen National News Bulletins On Your Computer/Laptop.
आकाशवाणी समाचार अपने कम्प्यूटर पर सुनने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें फिर दाँयी ओरListen News  पर अपनी पसन्द के अनुसार हिन्दी,उर्दू ,अंग्रेजी या एफ.एम.गोल्ड पर क्लिक करें और फिर "f" (FLASH PLAYER) पर क्लिक करें और समाचार सुनें। यह गूगल क्रोम पर अच्छा कार्य करता है।

भारत के प्रमुख ऑनलाइन समाचार पत्र - हिन्दी समाचार

हिन्दी समाचार  के लिए नीचे दिए गए किसी एक लिंक पर क्लिक करके आप पूरे विश्व का हिन्दी समाचार पढ़ सकते हैं। 
 आप किसी एक समाचार पत्र के लिंक पर क्लिक करके अपनी पसन्द के समाचार पत्र का चयन करें,
जिसे आप पढ़ना चाहते हैं।
 इसी प्रकार आप सीधे कोई भी समाचार पत्र  क्लिक करके ऑनलाइन देख या पढ़ सकते हैं।



दैनिक जागरण

बीएसएनएल का पीयूके कोड कैसे प्राप्त करें?

बीएसएनएल का पीयूके कोड:-
बीएसएनएल का पीयूके कोड (PUK) प्राप्त करने के लिए मैसेज बॅाक्स में टाइप करें-
                      PUK><19अंक का सिम  नम्बर
इसे 52765 पर भेज दें।

Download Internet Setting GPRS Setting for Mobile device

  इन्टरनेट उपयोग करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में GPRS की सेटिंग मंगवा कर उसे सेव करें। 

इन्टरनेट सेटिंग पाने के लिए इस प्रकार SMS करें।

1-BSNL-
 बीएसएनएल की GPRS की सेटिंग के लिए मोबाइल का नाम और मॉडल नम्बर(जैसे-NOKIA 2700) लिखकर 58355 पर भेज दें। प्राप्त सेटिंग को सेव करें।

2-Airtel-
  एयरटेल की GPRS की सेटिंग के लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में MO लिखकर 543210 पर भेज दें। प्राप्त सेटिंग को सेव करें।

3-idea-
  आइडिया की GPRS की सेटिंग के लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में SET लिखकर 54671 पर भेज दें। प्राप्त सेटिंग को सेव करें।

4-uninor-
  यूनिनॉर की GPRS की सेटिंग के लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में ALL लिखकर 58355 पर भेज दें। प्राप्त सेटिंग को सेव करें।

5-Vodafone-
  वोडाफोन की GPRS की सेटिंग के लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में VL लिखकर 52586 पर भेज दें। प्राप्त सेटिंग को सेव करें।

6-Tata Docomo-
  टाटा डोकोमो की GPRS की सेटिंग के लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में INTERNET लिखकर 52270 अथवा 52272 पर भेज दें। प्राप्त सेटिंग को सेव करें।

अपने मोबाइल फोन का आई.डी. संख्या जाने!

Know your mobile serial number (IMEI Number)
अपने मोबाइल फोन का आई.डी. संख्या जानने के लिए अपने मोबाइल फोन से *#06# डायल करें। आपका आई.डी. संख्या मोबाइल फोन के स्क्रीन पर आ जाएगा। 

अपने मोबाइल फोन से इसे भी डायल करके देखें-
  *#0000#    तथा     *#92702689#

मोबाइल में इन्टरनेट देखें


 अपने मोबाइल में इन्टरनेट देखने के लिए पहले नेटवर्क से जीपीआरएस सेटिंग्स प्राप्त करें। नेटवर्क से जीपीआरएस सेटिंग्स प्राप्त न होने पर आप मैन्युअल रूप से भी अपने मोबाइल पर जीपीआरएस सेटिंग्स कर सकते हैं
नेटवर्क से जीपीआरएस सेटिंग्स प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें 
नेटवर्क से जीपीआरएस सेटिंग्स प्राप्त होने के बाद उसे सेव(save) करके एक्टिवेट कर दें।
अब आप अपने मोबाइल में 'Internet' या 'Web' आईकान पर क्लिक करें और ब्राउजर खोलें और ऊपर अपनी वेबसाइट का पता जैसे- www.google.com टाइप करें फिर 'OK' दबाएं। कुछ सेकेडं में आपकी खुल जाएगी।  मोबाइल में इन्टरनेट देखने के लिए opera mini या uc browser का प्रयोग करना ठीक रहता है।

टाटा डोकोमो (Tata Docomo) इन्टरनेट उपयोग करते समय सावधान रहें

 टाटा डोकोमो (Tata Docomo) इन्टरनेट के उपयोगकर्ता इसका उपयोग करते समय सावधान रहें, वरना आप के मोबाइल का बैलेंस शून्य हो जाएगा और आपका नेट पैक रहते हुए भी  इन्टरनेट बन्द हो जाएगा।
  टाटा डोकोमो का नेट पैक www.vuclip.com तथा  http://m.vuclip.com पर कार्य नहीं करता है। उस समय आप के मोबाइल का बैलेंस कटना शुरू हो जाता है। अतः आप उपरोक्त दोनों लिंको पर जाने से बचें।
  मोबाइल में इन्टरनेट देखते समय इससे सुरक्षा का कोई उपाय नहीं है ,लेकिन कम्प्यूटर या लैपटॉप पर इन्टरनेट देखते समय इससे सुरक्षा का एक उपाय है। इसकी चर्चा हम आगे करेंगे।

19 February 2013

आकाशवाणी FM Gold चैनल का सीधा प्रसारण अपने लैपटॉप पर सुनें।

आप सुन सकते हैं आकाशवाणी FM Gold चैनल अपने लैपटॉप पर। यदि आप इंटरनेट के साथ अपने लैपटॉप पर काम कर रहे हैं, तो सुनें, आकाशवाणी FM Gold चैनल कार्य करते हुए । कृपया नीचे दिए गए लिंक पर दाँया क्लिक  का चयन  करें और नई विंडो में लिंक खोलें।



Listen Live   

आकाशवाणी रेडियो उर्दू चैनल का सीधा प्रसारण अपने लैपटॉप पर सुनें।

 आप सुन सकते हैं आकाशवाणी  रेडियो उर्दू चैनल अपने लैपटॉप पर। यदि आप इंटरनेट के साथ अपने लैपटॉप पर काम कर रहे हैं, तो सुनें, आकाशवाणी  रेडियो उर्दू चैनल कार्य करते हुए । कृपया नीचे दिए गए लिंक पर दाँया क्लिक  का चयन  करें और नई विंडो में लिंक खोलें।


AIRUrdu
Listen Live   

Listen Live All India Radio Urdu Channels On Your Laptop.

   You can listen  Live All India Radio Urdu Channels  on your Laptop. If you are working on your Laptop with INTERNET ,  listen  Live  All India Radio Urdu Channels . Please right clik on link given below and select Open link in new window.



AIRUrdu
Listen Live   

Listen Live FM Gold Radio On Your Laptop.

You can listen  Live FM Gold Radio on your Laptop. If you are working on your Laptop with INTERNET ,  listen  Live FM Gold Radio. Please right clik on link given below and select Open link in new window.


Listen Live   

18 February 2013

जाति, आय तथा निवास प्रमाण पत्रों का सत्यापन





अब उत्तर प्रदेश के जाति, आय तथा निवास प्रमाण पत्रों का सत्यापन ऑनलाइन कर सकते हैं।

प्रमाण पत्रों को सत्यापित करने के लिए यहाँ क्लिक करें-
http://bor.up.nic.in/ppsatyapan/Certi_corr/search.aspx

प्रमाण पत्रों की मान्यता-
भारत सरकार की सेवाओं में केवल जिला अधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र ही मान्य होते हैं। तहसील कार्यालय से निर्गत  प्रमाण पत्र केवल राज्य सरकार की सेवाओं के लिए मान्य होते हैं।

प्रमाण पत्रों की वैधता-
जाति प्रमाण पत्र- यह प्रमाण पत्र तब तक वैध होता है जब तक कि भारत सरकार या राज्य सरकार की ओर से कोई नया आरक्षण नियम अथवा जाति सूची संशोधन  न किया जाय।

निवास प्रमाण पत्र-   यह प्रमाण पत्र तब तक वैध होता है जब तक कि व्यक्ति अपना निवास स्थान नहीं बदलता है। निवास स्थान में परिवर्तन होने पर नया प्रमाण पत्र आवश्यक है।

आय प्रमाण पत्र-  यह प्रमाण पत्र केवल 6 माह तक वैध होता है। 6 माह के बाद  नया प्रमाण पत्र आवश्यक है।

कम्प्यूटर-लैपटॉप को मोबाइल से कैसे कनेक्ट करें?



 कम्प्यूटर-लैपटॉप को मोबाइल से कनेक्ट करने के लिए पहले अपने कम्प्यूटर-लैपटॉप में आवश्यक पीसी सुइट (PC Suite) जैसे-नोकिया मोबाइल के लिए Nokia pc suite या ovi suite इन्स्टाल करें फिर डाटा केबल या ब्लूटुथ की सहायता से कनेक्ट करें।
  1-USB data cable से-
  सबसे पहले डाटा केबल को मोबाइल से जोड़े फिर केबल के दूसरे सिरे को कम्प्यूटर-लैपटॉप के यू.एस.बी.पोर्ट से जोड़कर मोबाइल के कनेक्टीवीटी सेटिंग में pc suite का चयन करें। 
  2-Bluetooth से-
    सबसे पहले मोबाइल और कम्प्यूटर-लैपटॉप का ब्लूटुथ ऑन करें(कम्प्यूटर-लैपटॉप में ऑन करने के लिए Fn+F3 दबायें) फिर मोबाइल के  ब्लूटुथ सेटिंग में search new device पर क्लिक करें। सर्च पूरा हो जाने पर connect पर क्लिक करें तथा  कम्प्यूटर-लैपटॉप में पासकोड भरकर ok करें।अब मोबाइल में भी वही पासकोड भरें तथा ok कर दें। अब आपका कम्प्यूटर-लैपटॉप, मोबाइल से कनेक्ट हो जाएगा।

उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा सत्र 2013 के लिए आवेदन पत्र


(केवल इन्टरनेट एक्सप्लोरर-7 या उच्च वर्जन का प्रयोग करें)

 उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा सत्र 2013 के लिए आवेदन पत्र-
24 अप्रैल 2013 को होने वाली संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के लिएआवेदन पत्र 10 फरवरी से भरे जाएंगे। आनलाइन प्रवेश परीक्षा फार्म के आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च तय की गई है। इसके लिए आवेदन शुल्क 12 मार्च तक इलाहाबाद बैंक की किसी भी सीबीएस शाखा में जमा किया जा सकता है।
 फार्म के प्रिंट आउट और ई-चालान विश्वविद्यालय प्रति के साथ अभ्यर्थी भरे हुए आवेदन पत्र को स्पीड पोस्ट या रजिस्ट्री द्वारा 13 मार्च तक समन्वयक, संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2013, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि गोरखपुर -273009 के पते पर भेजें।
 परीक्षा शुल्क सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 900/-रुपये तथा अनुसूचित जाति व जनजाति संवर्ग के लिए 500/- रुपये (डाक व्यय+बैंक प्रभार सहित) निर्धारित है।
www.upbed.nic.in
http://www.upbed2013.in/ApplProc.html
http://www.upbed.nic.in/Default1.aspx

नोकिया मोबाइल से कम्पूटर पर इन्टरनेट कैसे जोड़ें?



नोकिया मोबाइल से कम्पूटर पर इन्टरनेट निम्न प्रकार से जोड़ें-
1-नोकिया मोबाइल को ब्लूटुथ या यूएसबी(USB) डाटा केबल से कम्पूटर से जोड़ें।
अधिक जाने
2-पीसी सुईट(pc suite) आईकॉन पर क्लिक करें।
3-"connect to the internet" आईकॉन पर क्लिक करें।
4-"configure"  आईकॉन पर क्लिक करें।
5-दाँए तीर पर क्लिक करें।
6-सूची से अपना नेटवर्क आपरेटर चुनकर सही के निशान(finish) पर क्लिक करें।
7-अब "connect" पर क्लिक करें। आपका कम्पूटर इन्टरनेट से जुड़ जायेगा।

(यदि आपका कम्पूटर इन्टरनेट से न जुड़े तो दो-तीन बार  "connect" पर क्लिक करें। यदि अब भी आपका कम्पूटर इन्टरनेट से न जुड़े तो पाँचवें चरण के बाद निम्न प्रकार जोड़ें )
6-"configure the connection manually" का चयन करें तथा दाँए तीर पर क्लिक करें।
7-"Access point" के कॉलम में Access point का नाम जैसे- bsnlnet, airtelgprs.com आदि लिखें और सही के निशान(finish) पर क्लिक करें।
8-अब "connect" पर क्लिक करें। आपका कम्पूटर इन्टरनेट से जुड़ जायेगा।

कम्प्यूटर में हिन्दी भाषा कैसे टाइप करें?



कम्प्यूटर में हिन्दी भाषा को टाइप करना:-
कम्प्यूटर में हिन्दी भाषा को टाइप करने के लिए विंडोज-7 में कम्प्यूटर में निम्नलिखित क्रम में क्लिक करके अपने कम्प्यूटर के की-बोर्ड की सेटिंग बदलें।

Menu(start)>Control Panel>Region and Language>Keyboards and Language>Change Keyboards>General>Add

इस विंडो में आप हिन्दी(hindi)का चयन करें तथा DevanagariऔरOther पर सही का चिन्ह करें,फिरOk तथा Applyपर क्लिक कर दें।

कम्प्यूटर में हिन्दी भाषा का प्रयोग कैसे करें?


कम्प्यूटर में हिन्दी भाषा का प्रयोग :-

कम्प्यूटर में हिन्दी भाषा का प्रयोग करने के लिेए निम्नलिखित क्रम में क्लिक करके कम्प्यूटर में हिन्दी भाषा का चयन करें।
Menu(start)>Control Panel>Region and Language>Formats
इस विंडो में आप हिन्दी(hindi)का चयन करें,फिरok तथा Applyपर क्लिक कर दें।

इन्टरनेट कैसे देखें ?- वेब-ब्राउजर का प्रयोग:



इन्टरनेट क्या है?
इन्टरनेट, एक दूसरे से जुड़े कम्प्यूटरों का एक विश्व-व्यापी नेटवर्क या व्यवस्था है। इसमे कई देशों के संगठनो, विश्वविद्यालयो, आदि के सरकारी और निजी कम्प्यूटर जुड़े हुए है। इन्टरनेट से जुड़े हुए कम्प्यूटर आपस मे इन्टरनेट प्रोटोकॉल के जरिए सूचना का आदान-प्रदान करते है। इसी लिए इन्टरनेट को वर्ल्ड वाइड वेब(www.) कहते हैं।
इन्टरनेट कैसे देखें?
इन्टरनेट देखने के लिए हमारे पास वेब-ब्राउजर होना चाहिए।  वेब-ब्राउजर एक प्रकार का सॉफ्टवेयर होता है, जो विश्वव्यापी वेब या स्थानीय सर्वर पर उपलब्ध लेख, छवियों, चल-छित्रों, संगीत और अन्य जानकारियों इत्यादि को देखने तथा अन्य इन्टरनेट सुविधाओं के प्रयोग करने में प्रयुक्त होता है। कंप्यूटरों पर प्रयोग होने वाले कुछ मुख्य वेब ब्राउजर हैं- इन्टरनेट एक्स्प्लोररमोजिला फ़ायरफ़ॉक्स,सफारीऑपेरा और गूगल क्रोमइसमें गूगल क्रोम सबसे तेज चलता है। आप अपने कम्प्यूटर में कई  वेब-ब्राउजर इन्स्टॉल कर सकते हैं।
 अपने कम्प्यूटर के  वेब-ब्राउजर पर डबल क्लिक(एक सेकेंड में दो बार क्लिक) करके वेब-ब्राउजर खोलें फिर ऊपर दिए गए बॉक्स में वेबसाइट का पता(URL) टाइप करें और "Enter" बटन दबाएँ। कुछ ही सेकेंड में  वेबसाइट  खुल जाएगी।

कम्प्यूटर-लैपटॉप का प्रयोग कैसे करें


कम्प्यूटर-लैपटॉप का प्रयोग:-

कम्प्यूटर का प्रयोग करते समय सबसे पहले यूपीएस या बोर्ड का स्विच चालू करें। इसके बाद कम्प्यूटर का स्विच चालू करें और विन्डोज पूर्ण रूप से लोड होने तक प्रतीक्षा करैं।
इसी प्रकार कम्प्यूटर को बन्द करते समय सबसे पहले स्टार्ट(start) आइकॅान पर क्लिक करें फिर शटडाउन(shut down) पर क्लिक कर दें। यदि अब भी बन्द न हो तो फोर्स शटडाउन(Force shutdown) पर,फिर यस्(Yes)पर क्लिक कर दें।
यदि आप नियमानुसार कम्प्यूटर चालू या बन्द नहीं करते हैं तो विन्डोज में त्रुटि(windows error) आने की सम्भावना रहती है।

रेल आरक्षण पता करें, खाली बर्थ(सीट) की जानकारी प्राप्त करें




 http://www.indianrail.gov.in
 आप अपनी रेल यात्रा को सुगम बनाने के लिए, यात्रा से पहले अपनी ट्रेन तथा ट्रेन का समय, रेल आरक्षण पता करें, खाली बर्थ(सीट) की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  आप अपनी ट्रेन तथा ट्रेन का समय, रेल आरक्षण ,किराया, खाली बर्थ(सीट) की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
 अब आप इस पृष्ठ पर पहले बॉक्स में यात्रा शुरू करने वाले स्टेशन के नाम का 4-5 अक्षर टाइप करें। एक सूची आपके सामने आ जाएगी, आप अपना सही स्टेशन चुनें। अब आप दूसरे बॉक्स में यात्रा समाप्त करने वाले स्टेशन के नाम का 4-5 अक्षर टाइप करें। एक सूची आपके सामने आ जाएगी, आप अपना सही स्टेशन चुनें। फिर क्लास(class) चुनें और यात्रा का दिनाँक भरें, फिर सबसे नीचे जाकर "Get Details" पर क्लिक कर दें। आपके सामने आपकी यात्रा के लिए उपयोगी सभी ट्रेनो की सूची और उनके आगमन-प्रस्थान का समय आ जाएगा।
 अब आप अपनी सुविधानुसार ट्रेन का चयन करके  ट्रेन के नाम के सामने गोले ('o') पर क्लिक करें, फिर नीचे जाकर  पर क्लिक कर दें। अब आपको खाली बर्थ(सीट) की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
रेल आरक्षण (खाली सीट) देखें
  इसी प्रकार आप   पर क्लिक करके किराया तथा    पर क्लिक करके ट्रेन की समय -सारिणी और बीच में पड़ने वाले स्टेशनों की जानकारी कर सकते हैं।

How to Send Free SMS through Gmail


 जीमेल से एसएमएस भेजने के लिए आपको सबसे पहले जिसे एसएमएस भेजना है उसे अपने कॉंटेक्ट फ्रेंड चैट में जोड़ना होगा.

    नाम जोड़ने के बाद वह शख्स आपकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल हो जाएगा और तब आप उससे चैट करने के लिए विंडो खोलें.
    विंडो खोलने के बाद वहां पर साइड में बने ड्राप डाउन (नीचे की तरफ बने बटन) पर क्लिक कीजिए और सेंड एसएमएस पर क्लिक कीजिए.
    इसके बाद आपको एक नई विंडो में अपने दोस्त का मोबाइल नंबर और जगह डालना होगा. जानकारी भरने के बाद सेव बटन दबाएं.
    अपनी जानकारी सेव करने के बाद चैट विंडो में ऊपर की ओर आपकी डीटेल के साथ मैसेज टाइप करने का बॉक्स खुल जाएगा. इस बॉक्स के ठीक ऊपर आपकी एसएमएस लिमिट भी लिखी होगी.
    मैसेज बॉक्स में अपना संदेश टाइप कर सेंड कर दें. ऐसे में आपका मैसेज सामने वाले के पास पहुंच जाएगा.

उत्तर प्रदेश में होगी 41 हजार अंशकालिक शिक्षकों की भर्ती


 उत्तर प्रदेश में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के साथ ही परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कला, स्वास्थ्य एवं शारीरिक तथा कार्य शिक्षा की पढ़ाई के लिए 41,307 अनुदेशकों (अंशकालिक) की शीघ्र भर्ती की जाएगी। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन (ई-आवेदन) 23 मार्च तक करना है। भर्ती व प्रशिक्षण प्रक्रिया 30 जून तक पूरी कर अनुदेशकों को नए शिक्षा सत्र के पहले दिन एक जुलाई को स्कूलों में कार्यभार ग्रहण करा दिया जाएगा। इसके लिए 25 फरवरी तक जिला स्तर पर  विज्ञापन निकाले जाएंगे।

मतदाता सूची में अपना नाम देखें - भारत निर्वाचन आयोग


 प्रत्येक राज्य चुनाव आयोग ने लोगों के उपयोग के लिए मतदाता सूची को ऑनलाइन रूप से उपलब्ध कराया है। जहाँ आप, अपना और अपने परिवार के सदस्यों के नाम, मतदाता सूची में दर्ज किया गया है या नहीं, उसकी जाँच ऑनलाइन रूप से पता कर सकते हैं।

मतदाता सूची में अपना नाम खोजने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें-
मतदाता सूची-भारत निर्वाचन आयोग

भू-सम्पत्तियों (खसरा-खतौनी) का सत्यापन ऑनलाइन- राजस्थान



अब राजस्थान के मूल निवासी अपनी भू-सम्पत्तियों (खसरा-खतौनी) का सत्यापन ऑनलाइन कर सकते हैं।
 नीचे दिए गए लिंक पर जाकर, नक्शे में अपने जिला पर क्लिक करें। अब क्रमशः अपने तहसील तथा ग्राम सभा चुनकर,ग्राम सभा के नाम पर क्लिक करें, फिर खतौनी संख्या अथवा नाम से खोजें और प्रिन्ट निकालें।

 भू-सम्पत्तियों (खसरा-खतौनी) का सत्यापन ऑनलाइन यहाँ नीचे कर सकते हैं।
http://bharat.gov.in/outerwin.php?id=http://apnakhata.raj.nic.in/

भू-सम्पत्तियों (खसरा-खतौनी) का सत्यापन ऑनलाइन-उत्तर प्रदेश



 अब उत्तर प्रदेश के मूल निवासी अपनी भू-सम्पत्तियों (खसरा-खतौनी) का सत्यापन ऑनलाइन कर सकते हैं।
 नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपना जिला,तहसील तथा ग्राम सभा चुनें, फिर खतौनी संख्या अथवा नाम से खोजें और प्रिन्ट निकालें।

http://bhulekh.up.nic.in/

भू-सम्पत्तियों (खसरा-खतौनी) का सत्यापन ऑनलाइन- मध्य प्रदेश



 अब मध्य प्रदेश के मूल निवासी अपनी भू-सम्पत्तियों (खसरा-खतौनी) का सत्यापन ऑनलाइन कर सकते हैं।
 नीचे दिए गए लिंक पर जाकर, नक्शे में अपने जिला पर क्लिक करें। अब क्रमशः अपने तहसील, रा.नि.म., हल्का तथा ग्राम सभा चुनकर, चुनिए पर क्लिक करें, फिर खतौनी संख्या अथवा नाम से खोजें और प्रिन्ट निकालें।

 भू-सम्पत्तियों (खसरा-खतौनी) का सत्यापन ऑनलाइन यहाँ नीचे कर सकते हैं।
http://www.landrecords.mp.gov.in/

भू-सम्पत्तियों (खसरा-खतौनी) का सत्यापन ऑनलाइन-हिमाचल प्रदेश



 अब हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी अपनी भू-सम्पत्तियों (खसरा-खतौनी) का सत्यापन ऑनलाइन कर सकते हैं।
 नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपना जिला,तहसील तथा ग्राम सभा चुनें, फिर खतौनी संख्या अथवा नाम से खोजें और प्रिन्ट निकालें।
http://admis.hp.nic.in/hprevenue/nakalJam.aspx

मिसकॉल से बैंक खाते में शेष राशि पता करें #

  यदि आप बैंक ऑफ इण्डिया के ग्राहक हैं तो अपने बैंक शाखा में जाएँ और अपना मोबाइल नम्बर रजिस्टर कराएं। अब आप किसी भी समय, कहीं से भी अपने मोबाइल से 02233598548 पर मिसकॉल करें। थोड़ी देर में आपके मोबाइल पर बैंक खाते में शेष राशि का संदेश(message) प्राप्त हो जाएगा।

13 February 2013

मोबाइल में इन्टरनेट देखते समय सावधान रहें

मोबाइल में इन्टरनेट देखते समय सावधान रहें, वरना आपके मोबाइल से पैसे कट जाएंगे। आप मोबाइल में इन्टरनेट देखते समय  कभी भी मोबाइल कम्पनियों के होम पेज(जैसे-bsnl live, airtel fun, vodafone live etc.) पर जाते समय सावधान रहें, क्योंकि यहाँ पर कुछ ऐसे विज्ञापन लगे होते हैं, जिन पर क्लिक होते ही आपके मोबाइल से  100रूपये तकक कट जाएंगे। 
 इससे बचने के लिए मोबाइल ब्राउजर का प्रयोग करें।

12 February 2013

Verify your Caste, Income and Residence certificates online

Now in Uttar Pradesh, Caste, Income and Residence certificates can be verified online. 
Click here to verify certificates -
 http://bor.up.nic.in/ppsatyapan/Certi_corr/search.aspx
Certificates Recognition -
 India government services are valid certificate issued by the District Officer only. Taluk Office issued certificates only valid for State Government services.
Validity of certificates-
Caste certificates-This certificate is valid until the Government of India and State Government rules or a new reservation Category list should not be modified.
Residence certificates-This certificate is valid for as long as the person does not change his residence. Changes in  residence , a new certificate is required.
Income certificates-The certificate is valid for only 6 months. 6 months later, the new certificate is required.

10 February 2013

Uttar Pradesh B.Ed Joint Entrance Exam Application for Session 2013

(Use only Internet Explorer 7 or higher)
Uttar Pradesh B.Ed Joint Entrance Exam Application for Session 2013 -
B.Ed joint entrance examination to be held on April 24, 2013. Online application start from February 10,2013. Entrance Exam Form Online Application deadline is March 10,2013 to decide. The application fee by e-chalan  may be deposited in any CBS branch of  Allahabad Bank up to March 12,2013.
  Print out the  filled application form and e - invoice  Send by speed post or registry up to March 13,2013 at Coordinator, Joint Entrance Exam B.Ed 2013, Deen Dayal Upadhyay Gorakhpur University, Gorakhpur -273 009.
  Examination fee for General and OBC candidates 900 / - and Rs 500 for SC and ST category / - Rs (including bank charges, postage) is set.
Link-
www.upbed.nic.in
http://www.upbed2013.in/ApplProc.html
http://www.upbed.nic.in/Default1.aspx
http://www.upbed2013.in/onlineappproc.pdf

06 February 2013

KENDRIYA VIDYALAYA SANGATHAN- Admission Guidelines for 2013-14.

 केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा एक में नये प्रवेश हेतु एवं कक्षा दूसरी से कक्षा नवमीं तक के सभी श्रेणी के प्रवेश हेतु सीमित स्थानों के लिये आवेदन पत्र 8 फरवरी से निःशुल्क वितरित किये जायेंगे।
 प्रवेश मार्गदर्शिका 2013-14 वेबसाइट पर उपलब्ध है।
http://kvsangathan.nic.in/GeneralDocuments/adm-guide-2013-14.doc
 निर्धारित फार्म पूर्ण रूप से भरकर समस्त आवश्यक दस्तावेजों सहित 10 मार्च, 2013 तक कार्यालय में जमा किये जायेंगे।  प्रवेश केन्द्रीय विद्यालय संगठन के प्रवेश नियमानुसार होंगे।

03 February 2013

Uttar Pradesh will recruit 41 thousand part-time teachers.

Teacher recruitment in UP Prisdiy upper primary schools as well as the arts, health and physical education classes and functions for the 41 307 instructors (part-time) will be recruited early. Candidates applying online (e -) application is March 23. Instructors recruitment and training process to be completed by June 30 the first day of the new academic school assignment will be made on July.Advertise on district level will become until February 25, for these posts.

Hindi Web Gyan