जीमेल से एसएमएस भेजने के लिए आपको सबसे पहले जिसे एसएमएस भेजना है उसे अपने कॉंटेक्ट फ्रेंड चैट में जोड़ना होगा.
नाम जोड़ने के बाद वह शख्स आपकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल हो जाएगा और तब आप उससे चैट करने के लिए विंडो खोलें.
विंडो खोलने के बाद वहां पर साइड में बने ड्राप डाउन (नीचे की तरफ बने बटन) पर क्लिक कीजिए और सेंड एसएमएस पर क्लिक कीजिए.
इसके बाद आपको एक नई विंडो में अपने दोस्त का मोबाइल नंबर और जगह डालना होगा. जानकारी भरने के बाद सेव बटन दबाएं.
अपनी जानकारी सेव करने के बाद चैट विंडो में ऊपर की ओर आपकी डीटेल के साथ मैसेज टाइप करने का बॉक्स खुल जाएगा. इस बॉक्स के ठीक ऊपर आपकी एसएमएस लिमिट भी लिखी होगी.
मैसेज बॉक्स में अपना संदेश टाइप कर सेंड कर दें. ऐसे में आपका मैसेज सामने वाले के पास पहुंच जाएगा.